निगम ने दिया राजस्थान सरकार को सत्र 2022-23 का स्किल ब्रांड एंबेसडर








निगम ने दिया राजस्थान सरकार को सत्र 2022-23 का स्किल ब्रांड एंबेसडर

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड के प्रशिक्षणार्थी अशोक यादव को विश्व युवा कौशल दिवस पर राज्य सरकार ने स्किल एंबेसडर अवॉर्ड से सम्मानित किया है. भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड के पैरोवेट सह कृत्रिम गर्भाधान पाठ्यक्रम के तहत रेनवाल गौशाला में प्रथम बैंच में प्रशिक्षण लेने वाले अशोक यादव को सम्मानित किया गया है।

इस अवार्ड के तहत अशोक यादव को स्किल एंबेसडर अवॉर्ड, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं 25000 रूपये का चेक प्रदान किया गया. यादव को यह पुरस्कार राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान में विश्व युवा कौशल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के खेल और युवा मामलात तथा कौशल, रोजगार मंत्री अशोक चांदना ,श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई ,पैरा ओलंपिक खिलाड़ी अवनि लेखरा, राजीविका की ब्रांड एंबेसडर रूमा देवी, सीएमडी आरुषि मलिक, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के पदाधिकारी, ट्रेनिंग पार्टनर, प्रशिक्षणार्थी, अतिथि आदि मौजूद रहे।

इस प्रशिक्षण से युवाओं को स्वरोजगार प्रारंभ करने का अवसर मिला. प्रशिक्षण केंद्र के 2 प्रशिक्षणार्थियों को स्किल एंबेसडर अवार्ड के लिए नामित किया गया था. जिसमें अशोक यादव को राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, जयपुर द्वारा वर्ष 2022 का स्किल एंबेसडर बनाया गया।