पशुपालन ज्ञान केंद्र
पशुपालन ज्ञान केन्द्र :- भारतीय अर्थव्यवस्था में पशुपालन का विशेष महत्व है | इसी कड़ी में निगम के ज्ञान केंद्रों के माध्यम से जिला स्तर पर प्रशिक्षण रोजगार कार्यक्रम चलाये जाते है जहाँ ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्राथमिकता देते हुए ज्ञान केंद्रों में प्रवेश दिया जाता है जहाँ निम्न प्रशिक्षण रोजगार कार्यक्रम पशु स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (AHW), वेटरनरी फील्ड असिस्टेंड (VFA) , पैरावेट सह कृत्रिम गर्भाधान, मुर्गी फार्मिंग, बकरी फार्मिंग, डेयरी फार्मिंग संचालित किये जाते है |