पैरावेट सह कृत्रिम गर्भाधान

पैरावेट सह कृत्रिम गर्भाधान

पैरावेट सह कृत्रिम गर्भाधान :- राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम, राजस्थान सरकार एवं प्रशिक्षण साझेदार भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की ओर से चलाये जाने वाले निःशुल्क प्रशिक्षण पेरावेट सह कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के लिए ग्रामीण परिवेश के दसवीं पास छात्रों को चयन कर प्रमाण पत्र जारी किया जाता है साथ ही प्रशिक्षण प्राप्तकर्त्ता को 1 लाख रूपये का निःशुल्क दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया जाता है | प्रमाणपत्रधारी ग्राम पंचायत में पशु चिकित्सा कार्य, कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण, बधियाकरण आदि कार्य कर सकता है व स्वंय को आत्मनिर्भर बना सकता है

रजिस्ट्रेशन शुल्क :-
Sc/St – 200/-
Other – 400/-
योग्यता :- न्यूनतम 10वीं पास
प्रशिक्षण शुल्क :- निःशुल्क
अवधि :- 69 दिवस
सुरक्षा राशि :- निःशुल्क

निगम में नियुक्ति एवं चयन का आधार :- प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीण पृष्ठ भूमि के स्थानीय निवासी को वरीयता दी जाती है एवं राजस्थान सरकार के नियमानुसार आवंटित सीटों पर ही प्रवेश दिया जाता है | चयन होने के पश्चात् जो प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण पूर्ण कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेता है उन्हें निगम द्वारा नियुक्ति दी जाती है, इन केन्द्रों से निगम के उत्पाद विक्रय एवं प्राथमिक पशु स्वास्थ्य सेवायें देने का प्रावधान है |

चयन की सुचना :- आवेदक द्वारा दी गयी जानकारी एवं दसवीं कक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर काउंसलिंग कर निःशुल्क प्रशिक्षण चयन की सूचना आवेदक की रजिस्टर्ड मेल आई डी / मोबाइल द्वारा भेजी जाती है |