राष्ट्रीय पशुधन निवेश एवं संवर्धन योजना

राष्ट्रीय पशुधन निवेश एवं संवर्धन योजना - यह योजना भैंस व गौ पालन को व्यवसाय के रूप में अपनाने को बढ़ावा देने की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के माध्यम से पशुधन उद्योग को वित्तीय व तकनीकी रूप से मजबूती मिलेगी। यह योजना निगम द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अलग अलग चरणों के माध्यम से प्रत्येक राज्य में शुरू की जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आम व्यक्ति को पशुधन संवर्धन में निवेश एवं पशुधन उद्यम हेतु भैंस और गाय पालन से दूध व्यवसाय में जोड़ना है ताकि वे पशुपालन के क्षेत्र में व्यवसायिक अवसरों का वित्तीय लाभ उठा सकें।

इस योजना के अंतर्गत आम व्यक्ति द्वारा किये गए निवेश के द्वारा BPNL फार्म से उन्नत नस्ल की मुर्रा भैंसो व गिर नस्ल की गायों की खरीद, डेयरी फार्म पर उनकी सम्पूर्ण तरीके से देखभाल और दूध उत्पादन जैसे कार्यो हेतु डेयरी फार्म स्थापित किये जायेगे | इस योजना को अलग अलग चरणों में ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर शुरू किया जायेगा।
इस योजना में निवेश करने वाले व्यक्ति को निवेश राशि का रीपेमेंट अच्छे रिटर्न के साथ नियम एवं शर्तों के अनुसार निगम द्वारा किया जायेगा। जिसके लिए डेयरी फार्म में निवेश करने वाले व्यक्ति व निगम के मध्य एक अनुबंध हस्ताक्षरित किया जायेगा।