स्वस्थ पशु सुरक्षित पशुपालक योजना

स्वस्थ पशु सुरक्षित पशुपालक योजना :- निगम द्वारा 2019 में "स्वस्थ पशु सुरक्षित पशुपालक योजना" की शुरुआत की गई | इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य देश के किसानों/पशुपालकों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु दि ओरिएण्टल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, भारत सरकार के द्वारा, निगम के आर्थिक सहयोग से निःशुल्क दुर्घटना बीमा उपलब्ध करना है साथ ही पशुओं के लिए उच्च स्तर का कैल्शियम उपलब्ध कराना है | इस योजना के तहत पशुपालक द्वारा एक स्पेशल गोल्ड दूधधारा सीरप वर्ष में एक बार खरीदने पर पशुपालक का एक लाख का दुर्घटना बीमा 1 वर्ष के हेतु निःशुल्क उपलब्ध है | इसके अतिरिक्त यदि कोई पशुपालक एक साथ तीन स्पेशल गोल्ड दूधधारा कैल्शियम सीरप लेता है तो उस पशुपालक का निःशुल्क 2.5 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा कवर जारी किया जाता है |