पशुपालक स्वावलम्बन योजना

चित्र प्रतिकात्मक है मूल प्लांट का डिजाइन अलग हो सकता है |

पशुपालक स्वावलम्बन योजना :- यह योजना निगम द्वारा पशुपालकों व डेयरी संचालकों को आर्थिक रूप से उन्नत व प्रगतिशील बनाने की निगम की महत्वाकांक्षी योजना है | भारत सरकार की स्टार्टअप इंडिया (Startup India) व सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) नीति के अनुरूप निगम द्वारा तहसील स्तर पर मध्यम क्षमता के स्वचालित (Automatic) पशु आहार प्लांट स्थापित कर लघु व कुटीर उद्योगों एवं उद्यमिता को बढ़ावा दिया जायेगा | इस योजना में तहसील स्तर पर फील्ड में कार्यरत निगम के कर्मचारी अधिकारीयों से पशुपालक, डेयरी संचालक व अन्य इच्छुक व्यक्ति सम्पर्क कर मध्यम क्षमता के स्वचालित (Automatic) पशु आहार प्लांट स्थापित कर व्यापार शुरू कर सकते हैं। इसके लिए पशुपालक, डेयरी संचालक व अन्य इच्छुक व्यक्ति द्वारा मध्यम क्षमता के स्वचालित (Automatic) पशु आहार प्लांट के लिए लगभग 10 लाख रूपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा। निगम द्वारा पशु आहार बनाने के लिए काम आने वाला उच्च गुणवत्ता का कच्चा माल भी दिया जायेगा, यह कच्चा माल पशु आहार प्लांट लगाने वाले व्यक्ति को निगम द्वारा सुरक्षा राशि जमा करने के एवज में दिया जायेगा। पशु आहार प्लांट लगाने वाले व्यक्ति द्वारा कच्चा माल लेकर तैयार किया गया पशु आहार वजन के आधार पर लिया जाकर निगम द्वारा प्रति किलो पर बनवाई का भुगतान किया जायेगा एवं बदले में उतना ही कच्चा माल देय होगा | प्लांट संचालन का प्रशिक्षण निगम द्वारा निःशुल्क दिया जायेगा। उच्च गुणवत्ता का कच्चा माल होने से तैयार किया गया पशु आहार पशुओं के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होगा। इस योजना के अंतर्गत यूरिया रहित व पशुओं के स्वास्थ्य वर्धन का पशु आहार बनाया जायेगा | जिससे पशुओं में दूध उत्पादन क्षमता बढ़ेगी | निगम द्वारा उच्च गुणवत्ता वाले पशु आहार का स्थानीय स्तर पर ही विक्रय किया जायेगा, जिससे पशु आहार विक्रय एवं विपणन में रूचि रखने वाले युवाओं को रोजगार भी मिलेगा|

इसी योजना के अन्तर्गत ग्राम स्तर पर पशुपालकों व डेयरी चलाने वाले व्यक्तियों को अर्ध स्वचालित (Semi Automatic) व घरेलु (Domestic) पशु आहार प्लांट का विक्रय भी किया जायेगा। ग्राम स्तर पर पशुपालकों व डेयरी चलाने वाले व्यक्ति फील्ड में कार्यरत निगम के कर्मचारी अधिकारीयों से सम्पर्क कर अथवा निगम कार्यालय में सम्पर्क कर प्लांट खरीद सकते हैं , जिससे वे स्वयं के स्तर पर कैटल फीड प्लांट स्थापित कर सकेंगे एवं अपने पशुओं को ताजा पशु आहार खिला सकेंगे। यह योजना पशुपालकों व डेयरी संचालकों को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से उन्नत व प्रगतिवान बनायेगी एवं स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

निगम हेल्पलाइन - 9116630034, 9351899199 सोमवार से शनिवार (सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक)