फार्मिंग प्रोत्साहन परियोजना

फार्मिंग प्रोत्साहन परियोजना :- फार्मिंग प्रोत्साहन परियोजना निगम की महत्वपूर्ण योजनाओं में से है | इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालन क्षेत्र की महत्वपूर्ण फार्मिंग योजना जैसे बकरी फार्मिंग, कुक्कुट फार्मिंग, डेयरी फार्मिंग को संपूर्ण देश में बढ़ावा देना है | इसके तहत जिलेवार, ब्लॉक/तहसील स्तर पर पशुपालन सेवा केंद्र खोले जाने हैं | इन केंद्रों के माध्यम से बकरी फार्मिंग, मुर्गी /कुक्कुट फार्मिंग योजनाओं की स्थापना व प्रशिक्षण का संचालन किया जाएगा निगम का मुख्य उद्देश्य इस परियोजना के माध्यम से फार्मिंग को संपूर्ण देश में प्रोत्साहित करना है | इस योजना के तहत इच्छुक युवा प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार के लिए पात्र होंगे |