एनिमल एम्बुलेंस बाइक योजना

एनिमल एम्बुलेंस बाइक योजना :- भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की ओर से ग्रामीण एवं सुदूर इलाकों में पशु चिकित्सा आसानी से उपलब्ध कराने के लिये "एनिमल एम्बुलेंस बाइक योजना" की शुरुआत की गयी है। अधिकांश ग्रामीण व बाकी क्षेत्रों में पशु चिकित्सा सुविधा की कमी है या तो समय पर पशु चिकित्सा सुविधा मिल नहीं पाती है। अधिकांश क्षेत्र में पशु चिकित्सकों को दूर-दूर तक बीमार पशुओं का इलाज करने जाना होता है। पशु चिकित्सक के पास या तो व्यक्तिगत बाइक /वाहन नहीं होता है या उनकी बाइक/वाहन को विशेष दर्जा (आपातकालीन) नहीं होने के कारण भी वह रास्ते में देरी होने के कारण समय पर बीमार पशु के पास इलाज के लिए नहीं पहुंच पाते हैं। पशु चिकित्सा क्षेत्र में कार्य कर रहे ऐसे सभी व्यक्तियों की इस समस्या का हल एनिमल एम्बुलेंस बाइक है। एनिमल एम्बुलेंस बाइक आपको अपने क्षेत्र में एक अलग पहचान दिलाएगी, एनिमल एम्बुलेंस बाइक के माध्यम से एक पशु चिकित्सक आसानी से पशु के इलाज में काम आने वाली दवाइयां, उपकरणों व औजारों को आसानी से साथ में रख पाएगा व आपातकालीन एम्बुलेंस बाइक होने के कारण समय पर पशु चिकित्सा सुविधा दे सकेगा।

इस योजना में निजी क्षेत्र में कार्यरत पशु चिकित्सक, पशुधन सहायक, पशु मित्र व अन्य सम्बंधित पशुओं की सेवा करने वाले लोग आवेदन करने के पात्र हैं।

निगम द्वारा अलग अलग चरणों में राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक एनिमल एम्बुलेंस बाइक देने का प्रावधान है।